पीलीभीत, अगस्त 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। गांव के पास सुतिया नाले की सफाई न होने से बारिश में पानी का दंश गांव के लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ गया। मुख्य मार्ग पर ही काफी पानी भर जाने से आवाजाही मुश्किल हो गई। मामले को लेकर डीएम से बताया तो अब सुतिया नाले की प्रधान की ओर से सफाई शुरु कराई गई है। ग्राम सिद्धनगर में लंबे समय से सुतिया नाले की सफाई न होने से ग्रामीण जलभराव की समस्या से परेशान थे। शुक्रवार को तहसील सभागार में आयोजित बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम प्रधान ने यह मुद्दा जिलाधिकारी व विधायक के समक्ष उठाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि नाले में गंदगी और अवरोध के कारण बरसात का पानी बह नहीं पा रहा है, जिससे खेतों और घरों में पानी भरने की स्थिति बन रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल...