सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी के प्रबंध तंत्र से संबंधित शिकायत की जांच में नियुक्त जांच समितियों के निर्धारित अवधि में उपलब्ध न रहने को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार ने संबंधित शिक्षकों, कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। विदित हो कि शोहरतगढ़ क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा ने विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर शिकायत भेजी थी। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते अक्टूबर 2025 में दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति को पांच दिवस में जांच रिपोर्ट उपलब्ध करानी थी। इसके अनुपालन में गठित जांच समिति ने एक नवंबर और 14 नवंबर को विद्यालय स्तरीय निरीक्षण किया, पर कई बार बुलाए जाने के बावजूद संबंधित शिक्षक एवं प्रभारी जांच के समय उपलब्ध नहीं पाए गए। डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया क...