काशीपुर, अगस्त 25 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम केशोवाला में पुल और नदी में भारी मात्रा में फेंके गए बायो कचरे को सोमवार को साफ कर दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि इस नदी में बायो कचरा फेंके जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद सीएचसी तथा मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से इस कचरे को सुरक्षित तरीके से साफ कर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति ने यहां पर बायो कचरा फेंका है इसकी जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ग्राम केशोवाला में पुल और नदी में भारी मात्रा में बायो कचरा पाया गया था इसके बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी दिखाई थी और इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की थी। शिकायत के 72 घंटे के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद खुली और उसके बाद सोमवार को ये कचरा यहां से साफ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...