रुडकी, जनवरी 28 -- क्षेत्र के गुम्मावाल माजरी गांव में आठ महीने से बिना हैंडल खड़े सरकारी हैंडपंपों को जलनिगम को शिकायत के बाद भी ठीक नहीं कराए गए हैं। हैंडपंप खराब होने से यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गुम्मावाला माजरी क्षेत्र में हैंडपंप गांव के चौराहों से लेकर खेत के रास्ते में, श्मशान घाट पर, मंदिर में और लिंक मार्गों पर लगे हुए थे। ऐसे में इन हैंडपंप से गांव के लोगों के साथ ही खेत में जाने वाले किसान और राहगीर आते जाते अपनी प्यास बुझाते थे। कुछ महीने पहले एक रात अचानक इनमें से पांच हैंडपंप की चोरों ने हैंडल चोरी कर लिए। स्थानीय निवासी रिपु दमन सैनी, सचिन कुमार, आवेश कुमार, ज्योति सिंह, नीलू, मास्टर रंजीत आदि ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन हैंडपंप...