गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गगहा संवाद। विकास खंड कौड़ीराम ग्रामसभा सिसायल और वासूडिहा के सीमा पर बना मार्ग में हो रहे कार्य से गांव के लोग संतुष्ट हो गए हैं। शुरूआती दौर में ग्रामीणों ने मानक के अनुसार कार्य नहीं होने पर विरोध जताया था, उसके बाद शिकायत दूर की गई है। शंभु दयाल के घर से हीरामन प्रसाद के घर तक आर सी सी‌ लगभग 100 मीटर बनना प्रांरभ हुआ तो ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर कार्य मानक के अनुसार होने की शिकायत की थी। मनरेगा के जेई रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि मानक के अनुसार ही कार्य होगा।मानक से कोई समझौता नहीं होगा।इस दौरान अखिलेश सिंह, संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह,अजय सिंह मुन्ना ,क्षत्रेश सिंह नन्हें,राजेश सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...