प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कोलबजरडीह के गौरा में रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत हुई। जिस पर नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर रास्ते से अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया। अंतू थानाक्षेत्र के गौरा निवासी अनिल कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता, गोलू गुप्ता, माता बदल गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने समाधान दिवस में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करके रास्ता बंद करने की शिकायत की थी। शिकायत पर नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी राजस्व टीम व थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे। जांच करके रास्ते से अतिक्रमण हटवा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया है कि समाधान दिवस में आई शिकायत के बाद राजस्व टीम ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...