चम्पावत, दिसम्बर 14 -- लोहाघाट। लोगों की मांग के बाद लंबे समय से बंद कर्णकरायत-सुंई मोटर मार्ग का निर्माण फिर से शुरू हुआ। निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों ने संतोष जताया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने बताया कि कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई कर्णकरायत-सुंई मोटर मार्ग का निर्माण कर रही है। लंबे समय से ठेकेदार ने कार्य करना बंद कर दिया। अधूरा कार्य छोड़ने पर सड़क मार्ग में आवागमन में परेशानी और धूल का सामना करना पड़ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...