शामली, अप्रैल 27 -- पीएमश्री विद्याालय में बीतें दिसम्बर माह में करीब छह लाख की धनराशि बैंक खातो से निकालने के बाद स्कूल में टाइल्स आदि का कार्य नही होने की खबर प्रकाशित होने के बाद जांच में फंसने के डर से समिति प्रभारी ने कार्य शुरू कराते हुये फर्स कराने के लिये रोडो को कुटवाया। समिति अध्यक्ष ने मामले की उच्चस्तरीय जॉच कराने की मांग की है। चौसाना क्षेत्र के गांव बल्लामाजरा में केन्द्र की योजना पीएमश्री के अन्तर्गत विद्यालय को डिजिटल व नई शिक्षा पद्धति पर आधारित है। विद्यालय में एक एसएमसी समिति का भी गठन किया गया है,ताकि विकास कार्यो की निगरानी की जा सके। समिति के अध्यक्ष जुल्फुक्कार पुत्र तुफैल सहित एक दर्जन से अधिक लोगो ने संयुक्त रूप से एक प्रार्थनापत्र उच्चाधिकारियों को देकर जॉच कराने व धन के दुरूपयोग की वसूली की मांग की है। पीएमश्री ...