प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सिविल लाइंल में नजूल भूखंड पर हो रहे अ‌वैध निर्माणों को सील कर दिया। जेड सिविल लाइंस भूखंड पर अवैध निर्माणों को लेकर शिकायत की गई थी। अपर जिलाधिकारी (नजूल) संजय कुमार पांडेय से की गई शिकायत में नजूल भूखंड पर बिना फ्री होल्ड कराए भवनों के निर्माण की बात कही गई थी। यह भी कहा गया था कि निर्माणाधीन भवनों का मानचित्र भी स्वीकृत नहीं है। शिकायत मिलने के बाद अपर जिलाधिकारी ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के लिए बीते नौ सितंबर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह को पत्र लिखा था। अपर जिलाधिकारी का पत्र मिलने के बाद पीडीए प्रशासन हरकत में आया और नजूल भूमि पर हो रहे निर्माणों की जांच की। मौके पर जांच और कागजातों का परीक्षण करने के बाद पीडीए ने सभी निर्माणों को सील कर दिय...