कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन की तत्परता एक बार फिर दिखी। सतगांवा थाना क्षेत्र के बासोडीह मामा टोला, बिंघनियां, राउतडीह तथा जयनगर प्रखंड के योगियाटिला गांव में विद्युत आपूर्ति ठप रहने की सूचना उपायुक्त श्री ऋतुराज के संज्ञान में आने पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल कोडरमा को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा बिजली कटौती के विरोध में सड़क जाम की खबरों को देखते हुए प्रशासन ने प्राथमिकता से बाधित आपूर्ति बहाल कराई। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी जनसमस्या की अनदेखी नहीं की जाएगी। आमजन से अपील है कि वे अपनी समस्याएँ प्रशासन तक पहुँचाएँ ताकि समयबद्ध व प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो सके

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...