प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के चर्चित बाबू कलीम खां की शिकायत मुख्यमंत्री से होने के बाद उसका तबादला सामान्य तृतीय अनुभाग से प्रबंध में कर दिया गया है। उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-तीन) मुख्यालय डॉ. ब्रजेश मिश्र ने शुक्रवार को कलीम खां को सामान्य तृतीय अनुभाग से कार्यमुक्त कर दिया। कलीम खां के खिलाफ आईजीआरएस शिकायत हुई थी जो मुख्यमंत्री कार्यालय से अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), शिक्षा निदेशालय को 30 सितंबर को भेजी गई। कलीम खां के खिलाफ विभागीय कार्यों में अनियमितता बरतने, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने इत्यादि की विजिलेंस से जांच कराने तथा उन्हें किसी अन्य अनुभाग में (माध्यमिक शिक्षा के सहायता प्राप्त विद्यालयों के इतर) स्थानान्तरित करने की मांग की गई थी। यही नहीं सांसद प्रवीण पटेल ने मुख्यमंत्...