प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। प्रधान संघ ने उरुवा की बीडीओ श्रुति शर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर सीडीओ हर्षिका सिंह ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने शिकायत करने वालों से प्रमाण भी मांगा है। सीडीओ ने बताया कि वो खुद भी मौके पर जाएंगी। जिससे जो भी सच हो वो सामने आए। अगर किसी को प्रताड़ित किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कोई अधिकारी सही काम कर रहा है और उस पर गलत अरोप लगाया जा रहा है तो वो भी सामने आना चाहिए। जांच में सच सामने आ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...