फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल स्थित हार्ट सेंटर में बड़ा चिकित्सीय घोटाला सामने आया है, जिसमें एक एमबीबीएस डिग्रीधारी डॉक्टर द्वारा 55 हृदय ऑपरेशन किए जाने का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि शिकायत के दो महीने बीत जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अब तक जांच शुरू नहीं कर सका है। इससे स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीके अस्पताल में साल 2018 में पीपीपी मोड पर मेडिट्रीना हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हार्ट सेंटर शुरू किया गया था। एमबीबीएस डॉ. पंकज मोहन शर्मा नियुक्ति जुलाई-2024 में हुई थी और फरवरी-2025 तक हार्ट सेंटर में नौकरी की। हार्ट सेंटर प्रबंधन पर आरोप है कि डॉ. पंकज मोहन के नाम पर बीपीएल, आरक्षित श्रेणी और आयुष्मान योजना के तहत बिल लगाकर प्रदेश सरकार के साथ भी धोखाधड़ी की है। प्रदेश...