पिथौरागढ़, मई 29 -- पिथौरागढ़। सीमांत में लोगों की आस्था का केंद्र चंडिका मंदिर को जोड़ने वाली सड़क के सुधारीकरण को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। शिकायत के दो माह बाद भी सड़क सुधारीकरण को लेकर कोई पहल न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को पपदेव निवासी छवि वर्मा ने बताया कि रसैपाटा से करीब तीन किमी आगे लिंक मार्ग लंबे समय से बदहाल है। इस संबंध में उन्होंने बीते अप्रैल माह के दौरान प्रशासन को ज्ञापन दिया, लेकिन अब तक सड़क की स्थिति जस की तस है। वर्मा ने बताया कि सड़क खराब होने से श्रद्धालु परेशान हैं। उन्होंने फिर से डीएम को ज्ञापन देकर सड़क सुधारीकरण को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...