हाथरस, अक्टूबर 18 -- शिकायत की तो बिजली विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा -(A) शिकायत की तो बिजली विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा हाथरस। कस्बा सासनी के मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी मोहम्मद शादाब शेख पुत्र मोहम्मद शहजाद शेख ने एक मीटर के सम्बंध में एक शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अवैध तरीके से मीटर शिफ्ट करने वाले व्यक्ति से ही अधिकारी व संविदाकर्मी ने सांठ गांठ कर ली और मुझ पर शिकायत वापस करने का दबाव भी बनाया। पीड़ित ने शनिवार को इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय के यहां की। शादाब का कहना है कि जब उसने शिकायत वापस लेने से मना कर दिया तो चिढ़कर 16 अक्टूबर को संख्या 3084 मेरे खिलाफ बिजली चोरी की झूठी एफआईआर करा दी गई। जिसमें बताया गया है कि शादाब अपने घरेलू परिसर पर स्थापित विभागीय मीटर की इनकमिंग के...