लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- पसगवां ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की जांच के लिए डीएम ने अधिकारियों की टीम गठित की। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। अभिलेखों की जांच के साथ ही स्थलीय सत्यापन भी किया। सामुदायिक शौचालय, इंटर लॉकिंग, गांव में बने आवास, जमुका व भोगीपुरमनी स्कूल की चहारदीवारी, तालाब की खुदाई सहित पंचायत भवन के लिए खरीदे गए फर्नीचर आदि को देखा। इससे पहले भी डीडीओ के नेतृत्व में बनी जांच टीम जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप चुकी है। जांच अधिकारी डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि निष्पक्षता से जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। शिकायतकर्ता शैलेंद्र ने बताया कि सही जांच न होने की स्थिति में वह सीएम के जनता दरबार में शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...