देवरिया, फरवरी 15 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्डधारकों ने बिना राशन दिए अंगूठा लगवाने की शिकायत की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने मामले में दुकान सील कर दुकानदार को स्टाक सत्यापन कराने का निर्देश दिया था। शनिवार को नायब तहसीलदार हरी प्रसाद तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दुर्गानंद यादव गोदाम पहुंचे। जहां सूचना के बाद भी दुकानदार के न आने पर कार्रवाई की गयी। नगर के तीन वार्ड के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेमलता पाण्डेय के नाम से आवंटित है। आरोप था कि दुकान पर दुकान अनाधिकृत व्यक्ति की ओर से पास मशीन पर बिना राशन दिए अंगूठा लगवाया जा रहा था। मौके पर पहुंचे सभासद अजीत कुमार यादव ने इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त से की थी। शिकायत पर क्षे...