चंदौली, मार्च 2 -- चंदौली, हिटी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में हुए जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। वहीं अन्य तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारियों ने प्रार्थना पत्रों का समाधान किया। इस दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 242 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। इसमें मौके पर 25 शिकायतों का निस्तारण हुआ। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिया गया शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण कराएं। साथ ही शिकायतकर्ता से भी बात कर उसको संतुष्ट करें। चंदौली संवाददाता के अनुसार, सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौ...