बहराइच, अप्रैल 29 -- बहराइच, संवाददाता। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि असंतुष्टि के प्रकरणों में कमी लाने के लिए सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से शिकायतकर्ता से वार्ता करें। ताकि संतुष्टि में इज़ाफा हो सके। डीएम ने कहा कि यदि किसी विभाग की लापरवाही से जिले की रैंक प्रभावित होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिया कि तटबन्धों का निरीक्षण कर बाढ़ से पूर्व ही संवेदनशील ...