मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। हर घर नल-जल योजना से पेयजल की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिए पीएचईडी मोतिहारी ने पहल शुरू की है। नल जल योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत ठीक कराने की व्यवस्था की गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नल जल योजना में किसी तरह की शिकायत को दर्ज कराने के लिए विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। विभाग के द्वारा ऑनलाइन कंप्लेन करने की सुविधा प्रदान की गयी है। घर बैठे वार्ड सदस्य या आम नागरिक भी बिहार सरकार के पीएचईडी के वेबसाइट सीजीआरसी पोर्टल पर ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं। पीएचईडी को ऑनलाइन मिली 1650 शिकायतें : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मोतिहारी अंतर्गत चौदह प्रखंडों में हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल मुहैया करायी जाती है। विभिन्न प्रखंडों से पीएचईडी के वेबसाइट पर त...