पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नांद पसियापुर निवासी महेश कुमार पुत्र अशर्फीलाल ने जहानाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि गांव की तरन्नुम बेगम पत्नी शराफत यार खां गांव की प्रधान है। ग्राम प्रधान के द्वारा पुरानी पड़ी सीसी रोड पर ही गलत ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिस पर उसने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी इस बात से नाराज होकर 28 सितंबर को शाम पांच बजे जब वह भगवंतपुर गांव की बाजार में सब्जी खरीद रहा था। तभी वहां पर ग्राम प्रधान पति शराफत यार खां अपने साथी जगदीश प्रसाद के साथ वहां आ गए और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के एकत्र हो जाने पर आरोपी जान से मा...