मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने वाले किसान की प्रतिक्रिया का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। मामले में जांच कर रही कमेटी ने दोनों को पत्र भेजकर उनके प्रमाण और आरोप खारिज करने के पक्ष में जरूरी तर्क की मांग की है। दोनों को शपथ पत्र देना होगा। अब कमेटी ने दो सप्ताह में जांच पूरा करने का दावा किया है। पखवारा भर पहले प्रगतिशील किसान और एफपीओ संचालक अरेंद्र बड़गोती ने जिला कृषि अधिकारी डॉ.आरपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। विकास भवन के गैरव गलियारे में फोटो लगाने के एवज से 5000 रुपये मांगने के आरोप से संबंधित ऑडियो और शिकायती पत्र मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दिया। इस मामले की जांच शुरू है। जांच में देरी को लेकर शिकायत करने वाले ने प्रशासन का ध्यान खींचा था। मामले में जांच टीम के सदस्य जिला विकास अधिकारी जीबी प...