बागपत, मई 4 -- श्री जवाहर इंटर कालेज बामनौली में एक अध्यापक की शिकायत करने से नाराज अध्यापकों ने शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों की शिकायत पर दोघट थाने पर चार अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बामनौली गांव निवासी महेंद्र सिंह व महेंद्रपाल तोमर ने जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत से कालेज में सेवारत अध्यापक राकेश कुमार गोस्वामी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि वह कालेज में प्रबंधक से मिलकर बिना शिक्षण कार्य कराए ही वेतन पा रहा है। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अध्यापक एवं शिकायत कर्ताओं को कार्यालय में बुलाया था। जब ये लोग कार्यालय पहुंचे तो वहां बताया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक बाहर गए हुए है। जब शिकायत कर्ता कार्यालय से बाहर निकले तो कालेज के ही चार अध्यापक उन्हें मिले तथा शिकायत को वापस लेने के लिए कहा इ...