गोरखपुर, नवम्बर 16 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र बनौली गांव निवासी ग्रामीण ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रधान द्वारा सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत कर दिया। शिकायत पत्र किसी ग्रुप पर वायरल कर दिया। जिस पर प्रधान के परिजन ने फोन पर शिकायतकर्ता को गाली की बौछार कर दिया और धमकी भी दी। यह ऑडियो सोशल मीडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है। बनौली निवासी राजेश त्रिपाठी ने शिकायत की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...