संभल, जुलाई 5 -- थाना बनियाठेर के गांव गुमथल में दिव्यांग को पड़ोसी परेशान कर रहा है। शिकायत करने पर उसके साथ गाली गलौज की जाती है। दिव्यांग ने आरोपी ग्रामीण के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव गुमथल निवासी कुंवरपाल ने बताया कि वह दोनों पैर से विकलांग है। उसके घर की छत गाडर व पटिया की बनी हुई है। पड़ोसी ने तीन वर्ष पूर्व अपना मकान बनाया था। उस समय अपने छत की पानी का निकासी दिव्यांग कुंवरपाल की ओर कर दिया। जिससे पाइप न लगा होने के कारण सारा पानी कुंवरपाल के घर में भर जाता है। जिसके कारण निकलना दूभर हो जाता है। जब शिकायत की जाती है तो पड़ोसी झगड़ने के लिए तैयार हो जाता है और गाली गलौज करता है। कुंवरपाल ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...