रुडकी, जून 7 -- ट्रक यूनियन के मुंशी की शिकायत करना ड्राइवर को भारी पड़ गया। शिकायत पर नौकरी से हटाए गए मुंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर पर हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, साथ ही उसकी एक आंख भी खराब हो गई। पुलिस उसका मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। क्षेत्र के खेड़ी मुबारिकपुर गांव निवासी अक्षय कुमार पुत्र नत्थन सिंह लक्सर ट्रक यूनियन कार्यालय में मुंशी की नौकरी करता था। पिछले दिनों यूनियन के एक ट्रक चालक दिलशाद पुत्र ताहिर हसन निवासी सुल्तानपुर ने अक्षय पर यूनियन के पैसों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए शिकायत की। शिकायत पर यूनियन अध्यक्ष अरुण प्रधान और सचिव अनिल कुमार ने जांच कराई, जिसमे हेराफेरी के आरोप सही पाए गए। इस पर उन्होंने अक्षय को नौकरी से निकाल दिया था। आरोप है कि अक्षय इसे लेकर दिलशाद से रंजिश रखत...