शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। परौर थाने में जमीन संबंधी शिकायत करने गए ग्रामीण को हल्का दरोगा ने उठा कर हवालात में बंद दिया। उसे गालियां भी दीं। ग्रामीण द्वारा हाथ पैर जोड़ने पर दरोगा ने यह कहकर छोड़ा कि दोबारा शिकायत करने न आ जाना। इसके बाद ग्रामीण ने मंगलवार को एसपी देहात से मुलाकात की। दरोगा की करतूत बताई। एसपी देहात ने मामले की जानकारी सीओ को सौंपी है। ग्राम खजुरी निवासी सुखबीर सिंह ने बताया कि वह 17 फरवरी को थाना परौर जमीन संबंधी समस्या को लेकर प्रभारी निरीक्षक से शिकायत करने गया था। वह थाने में बैठा था कि उसी समय हल्का दरोगा आ गए और थाने आने का कारण पूछने लगे। सुखबीर सिंह ने बताया कि उसकी जमीन संबंधी समस्या है, वह प्रभारी निरीक्षक से शिकायत करने आया है। इस बात को लेकर हल्का इंचार्ज बिगड़ गए और वहीं पर मां बहन की गाल...