गाजियाबाद, जून 19 -- गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिकायत दर्ज कराने जा रहे एक आदमी की थाने के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एसएचओ सहित दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में थाने के बाहर 35 साल के एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहा था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में मुरादनगर के एसएचओ शैलेंद्र सिंह तोमर और सब-इंस्पेक्टर सुबे सिंह और मोहित सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई जब पीड़ित रवि शर्मा और उसके पिता रविंदर शर्मा मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। मोंटी और अजय नाम के दो बाइक सवार हमलावरों ने रवि पर गोली चल...