बरेली, सितम्बर 12 -- सिरौली थाने में एक दरोगा ने शिकायत करने गये युवक के उसके बाल पकड़कर तमाम थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना सिरौली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक थाने में बाइक पर बैठा है। तभी एक दरोगा उसके पास आता है। इसी दौरान पास खडा व्यक्ति युवक से जाति पूछता है युवक जैसे ही अपनी जाति बताता है तभी दरोग़ा मोबाइल पर बात कर रहे हैं लेकिन फिर फोन काटकर युवक के बाल पकड़कर बाइक से खींच लेते हैं और फिर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ देते हैं। युवक कह रहा है कि उसकी नवीगंज से बाइक चोरी हो गई है। और वह बाइक चोरी की शिकायत करने आया है, लेकिन दरोगा युवक की कोई बात सुनने के बजाय लगातार पीटता जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक थाना सिरौली के गांव संग्रामपुर का शिशुपाल है । वह शिकायत करने थाने गया...