कोटद्वार, जुलाई 25 -- नगर निगम के अंतर्गत बालासौड़ में दांई खोह नहर के कौड़िया शाखा नहर के कुलावा नंबर-3 व 4 में भरे मलबे की सफाई शिकायत के लगभग 11 माह बाद भी नहीं हो पाई है। जिससे बालासौड़ के निचले इलाके के काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे काश्तकारों की धान की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार को बालासौड़ निवासी किसान नेता पातीराम ध्यानी ने बताया कि पिछले साल बरसात में बालासौड़ में कौड़िया शाखा सिंचाई नहर के कुलावा नंबर-3 व 4 चैंबर के ढक्कन क्षतिग्रस्त होने के कारण ह्यूम पाइपों में भारी मात्रा में गंदगी भर गई थी। जिससे मुख्य नहर से दोनों कुलावे में पानी नहीं जा पा रहा है। उन्होंने पिछले साल 10 सितंबर को सिंचाई नहर के चैंबरों के क्षतिग्रस्त ढक्कन, गूलों की मरम्मत व सफाई के लिए एसडीएम और सिंचाई विभाग...