प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। शहर के ओमप्रकाश सभासद नगर निवासी डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता को नगर निगम में डेयरी संचालक के खिलाफ शिकायत करना महंगा पड़ गया। डॉ गुप्ता ने मोहल्ले में अवैध ढंग से डेयरी के संचालन और पशुपालन से लोगों को होने वाली परेशानी की लिखित शिकायत की थी। आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर डेयरी संचालक गोलू यादव ने अपने परिवार के साथ मिलकर डॉ प्रमोद गुप्ता की घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही जान से मारने तक की धमकी दी। डॉ गुप्ता ने धूमनगंज थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...