ऋषिकेश, मई 8 -- आप,हम जैसे न जाने कितने लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं,समस्या होने पर या शिकायत करने पर उसे ठीक भी किया जाता है। अगर हम आपसे कहें कि ट्रेन में शिकायत करने पर आपकी मार भी हो सकती है,तो आपको हैरानी होगी। एक यूट्यूबर को ट्रेन के पेंट्री टीम से ज्यादा पैसे लेने पर आपत्ति जताना भारी पड़ गया। खाने-पीने की चीजों की ज्यादा कीमत चार्ज करने की शिकायत रेलवे से करने पर गुस्साए पेंट्री वालों ने शख्स की कुटाई कर दी। हेमकुंट एक्सप्रेस के एसी कोच के अंदर हुई इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही रेल सेवा ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख का भारी जुर्माना लगाया है।क्या है पूरी घटना? घटना 6 मई की है। यूट्यूबर विशाल शर्मा हेमकुंट एक्सप्रेस में सवार हुए,जो ऋषिकेश और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलत...