लखनऊ, सितम्बर 17 -- एक-एक व्यक्ति ने कर रखी हैं 70-70 शिकायतें शासन मांग रहा है जवाब, अधिकारी नहीं कर रहे समाधान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आम नागरिकों से लेकर विधायक और पार्षद तक की शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोग बार-बार समस्याएं दर्ज करा रहे हैं, शासन भी रिपोर्ट मांग रहा है, लेकिन नगर निगम के अफसर सुनने और कार्रवाई करने को तैयार ही नहीं हैं। शिकायतें केवल सड़कों की ही नहीं हैं। अलबत्ता स्ट्रीट लाइट की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से समाधान नहीं हो रहा है। इन्दिरानगर आरडब्ल्यूए के सचिव ने 70 शिकायतें की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव हर्षवर्धन अग्रवाल ने पिछले डेढ़ महीने में सेक्टर 25 इन्दिरानगर की करीब 70 शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें नाली की...