बदायूं, मई 17 -- वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पति, जेठ व जेठानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते हैं जब वह विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। महिला ने यह भी आरोप लगाए हैं कि उसके पति के उसकी जेठानी से अवैध संबंध है। आरोप है कि उसने 13 मई की रात करीब दो बजे उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिस पर पति और जेठानी ने उसके साथ मारपीट व गालीगलौज की। पीडिता ने बताया कि वह पहले भी कई बार दोनों को रंगे हाथों पकड़ चुकी है, लेकिन पति की हरकतों में सुधार नहीं हुआ। उसकी तीन बेटियां हैं, जिनकी जिम्मेदारी पति नहीं निभा रहा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसके खिलाफ झूठा...