गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एसडीएम परमजीत चहल ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्राप्त सभी लोगों की शिकायतों का समयबद्ध संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इन शिकायतों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अब तक आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। अभी तक कुल 7859 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें से 6763 का समाधान किया जा चुका है। 220 शिकायतें समाधान की प्रक्रिया में हैं। 342 शिकायतों को कैंसिल किया गया है। 30 शिकायतें अभी लिटिगेशन में हैं। एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि शिकायत का निपटारा केवल औपचारिकता तक सीमित न रहे, बल्कि श...