नई दिल्ली, मार्च 9 -- दिल्ली विधानसभा में शनिवार को पानी व सीवर की बढ़ती समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई। सदन में आप विधायकों ने जल बोर्ड की शिकायतों के निपटारा नहीं होने, रूकी योजनाओं के पूरा नहीं होने का मुद्दा उठाया। चर्चा के दौरान आप विधायक ने संकल्प प्रस्ताव रखा कि मुख्य सचिव को 15 मार्च को सदन में कार्रवाई रिपोर्ट के साथ बुलाया जाएं। साथ ही शिकायतों का निपटारा नहीं होने जिम्मेदारी उनकी मानी जाएं। उनके प्रस्ताव पर आतिशी ने कहा कि यह सच है कि दिल्ली जल बोर्ड की शिकायतें बढ़ी है। मैं दिलीप पांडेय के प्रस्ताव का समर्थन करती है। विधायकों के प्रस्ताव का समर्थन मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 15 मार्च को सदन का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें मुख्य सचिव भी कार्रवाई रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। सदन के चर्चा की शुरूआत सीलमपुर से विधायक अब्द...