शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में बिजली विभाग से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों पर मुख्य अभियंता राघवेंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो एसडीओ का तबादला कर दिया है। पुवायां और खुटार के एसडीओ पर उपभोक्ताओं व संगठनों की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए थे। जानकारी के अनुसार, पुवायां के एसडीओ जगदीश को हटाकर पीलीभीत भेजा गया है, जबकि खुटार के एसडीओ को भी पीलीभीत स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर तिलहर मीटर विभाग में तैनात एसडीओ हरेंद्र को खुटार सब डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है। पुवायां क्षेत्र में किसान यूनियन सहित आम उपभोक्ताओं ने बिलिंग और मीटर से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई थीं। वहीं खुटार में अवैध कार्यों और अनियमितताओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। मुख्य अभियंता राघवेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं क...