गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर तीन स्थित आदर्श पार्क नगर निगम की अनदेखी के चलते बदहाली का शिकार हो चुका है। लोगों का आरोप है कि निगम को बीते एक माह से लगातार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर सोमवार को लोगों ने खुद से पार्क की सफाई का जिम्मा उठाया और पार्क की साफ-सफाई की। स्थानीय निवासी धीरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पार्क की बदहाल स्थिति में सुधार के लिए निगम को कई बार शिकायत लिखित और ऐप के माध्यम से दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग सुबह और शाम पार्क में टहल नहीं पा रहे थे। सुबह की सैर के लिए लोगों को दूसरी कॉलोनियों का सहारा लेना पड़ता है। समस्या के समाधान के लिए कुछ लोगों ने चंदा इकट्ठा कर पार्क की सफाई कराई। लोगों का कहना है कि नगर निगम से एक माह से लगातार शिकायतों के बावजूद ज...