बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे.रीभा व एएसपी शिवराज ने शनिवार को अतर्रा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में 143 फरियादियों की शिकायतें सुनीं। मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण कराया। वहीं सदर तहसील में एक कर्मचारी शिकायतों को सुनने की बजाय फेसबुक देखने में ही मगन रहा। समाधान दिवस में एक फरियादी ने सरकारी बीज भंडार बिसंडा में अतिक्रमण की शिकायत की। डीएम ने कृषि अधिकारी को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। बदौसा रोड अतर्रा लोगों ने नाले का पानी घरों में घुसने व एक फरियादी ने रास्ते में अवैध निर्माण की शिकायत की। एडीएम नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा, एसडीएम राहुल द्विवेदी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। पैलानी तहसील में एसडीएम अंकित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 45 मामले आए और चार का निस्तारण किया ...