गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण को आये दर्जनों लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी समस्याएं, दिव्यांगजन हेतु ट्राई-साइकिल, दाखिल खारिज, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन, भू अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास, शिक्षा व विद्यालय संचालन से संबंधित मुद्दे, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता आदि समस्याएं आई। इस पर उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याएं सहजता, संवेदनशीलता एवं गंभीरता से सुनीं तथा संबंधित विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया।

हिंदी हिन...