लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता 'प्रहरी' एप्लीकेशन पर लोक निर्माण विभाग के किसी भी काम की शिकायत होने पर ठेकेदार को अपना पक्ष रखने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी जाएगी। शिकायतों के निपटारे के लिए संशोधित व्यवस्था का प्रस्ताव लोक निर्माण विभागाध्यक्ष ने विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभाग में चल रहे कामों से संबंधित किसी भी तरह की सूचना प्रहरी पोर्टल पर अपलोड किए जाने की बाध्यता भी समाप्त करने की सिफारिश की है। एकल निविदा के संबंध में विभागाध्यक्ष ने प्रस्ताव दिया है कि अगर तकनीकी बिड खोलने के बाद एक ही निविदा रिस्पॉन्सिव रह जाती है तो वित्तीय बिड खोली जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने किसी भी प्रतिभागी निविदादाता द्वारा बार-बार की जा रही झूठी शिकायतें मिलने पर संबंधित निविदादाता को डिबार करने का अधिकार विभागाध्यक्ष ...