महोबा, नवम्बर 8 -- कुलपहाड़, संवाददाता। थाना समाधान दिवस में अवैध कब्जों की शिकायतों की भरमार रही। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने तहसीलदार प्रमित सचान के साथ थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद के मामले दर्ज किए गए। एसपी ने कहा कि अगर पैमाइस के बाद पत्थर गड्ढी को उखाड़ने के मामले आते है तो कार्रवाई की जाएं। चंद्रपाल बम्हौरी खुर्द ने चकरोड पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई। सियारानी पत्नी गोकुल प्रसाद गुर्जा खुडे ने पत्थर गड्ढी उखाड़ फेंकने की शिकायत दर्ज कराई। गणेशी अहिरवार कुलपहाड़ ने दबंग के द्वारा घर के बाहर डिब्बा रखकर अतिक्रमण करने और विरोध करने पर विवाद करने की शिकायत दर्ज कराई। जगदीश अहिरवार मुढ़ारी ने जमीन जोतकर बुबाइ्र करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। राधा...