मैनपुरी, नवम्बर 13 -- मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कलक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए कृतसंकल्पित है। प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, ताकि कोई भी पीड़िता निर्भय होकर अपनी बात रख सके। महिलाओं के स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज व पारिवारिक विवादों से जुड़ी शिकायतें सुनी गईं। डीएम ने कुछ मामलों में पति-पत्नी के बीच सुलह कराकर उन्हें खुशी-खुशी विदा किया तथा अधिकारियों को गंभीर शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। छात्राओं ने कन्या सुमंगला व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका डीएम ने सरलता से उत्तर दिया। सीडीओ नेहा बंधु ने महिलाओं से संचाल...