फरीदाबाद, अगस्त 20 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें और किसी भी हालत में इन्हें लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि इन पोर्टल की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारी भी करते हैं। डीसी ने समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों का भी प्राथमिकता से निवारण करने को कहा। सोमवार और गुरुवार को आयोजित होने वाले शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें। ---- वीर चक्र और स्वर्ण पदक से पलवल का नाम रोशन पलवल। हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जिला पलवल के स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को वीर चक्र से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दीं। उन...