बस्ती, मई 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की। बैठक में पाया कि जिले का फीडबैक पहले से अच्छा हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी संदर्भों के निस्तारण के दौरान गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड करें। डिफाल्टर और असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दें। शिकायतों का निस्तारण इस तरह हो कि असंतुष्ट संदर्भों की संख्या कम से कम हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित शिकायत नहीं रहने पर पोर्टल पर उपलब्ध लाल बटन का चयन करते हुए प्रकरण को वापस कर दें, जिससे जिले की रैंक प्रभावित नहीं हो। समीक्षा के दौरान सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, एसडीएम रुधौली सत्येन्द्र सिंह, सदर शत्रुहन पाठक, भानपुर रश्म...