चंदौली, जुलाई 12 -- चंदौली। हिटी जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अलीनगर और मुगलसराय थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनी। वहीं अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थानों में शिकायतों का निस्तारण किया। इस दौरान कुल 170 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के जरिए गुहार लगाई। इसमें राजस्व से संबंधित 165 मामले और पुलिस से जुड़े 5 शिकायती पत्र रहे। अधिकारियों ने राजस्व कर्मियों एवं थाना प्रभारी को तहसील एवं थाने से शिकायतों को चिन्हित करते हुए टीम गठित कर प्राथमिकता पर शासन के मंशा के अनुसार समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया। मुगलसराय थाने में सुनवाई के दौरान 33 मामले आए। इसमें चार मामलों का समाधान करने के लिए टीम बनायी गई। वहीं चंदौली ...