गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर। डीआईजी रेंज वैभव कृष्ण शुक्रवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण करने को कहा। शरीर सम्बन्धी अपराधों में तत्काल मेडिकल कराने और विधिक धाराओं में मुकदमों को समय से परिवर्तित कराने का निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि विभिन्न पंजीकृत गैंगों के सदस्यों की सक्रियता ज्ञात की जाए और सक्रिय पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। गैंगस्टर एक्ट पंजीकरण, हिस्ट्रीशीट खोलने एवं गुण्डा एक्ट की कार्यवाही में गुणवत्तापूर्वक संवेदनशील प्रकरणों को चिन्हित कराया जाए। माफिया गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कराकर उनकी सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट में जब्त कराया जाए। अवैध शराब के विरू...