सिद्धार्थ, नवम्बर 30 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से मिलकर जिले के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर शिकायतों को अनसुना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पांच बिंदुओं की जानकारी 15 दिनों में देने की मांग भी प्रमुख सचिव से की है। विधायक विनय वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मिलकर शिकायती पत्र दिया। उन्होंने विभाग की ओर से काली सूची में दर्ज फर्म के ठेकेदार के साथ पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की जिला मुख्यालय पर स्थित रेस्ट हाउस में मुलाकात पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिले के विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कृत्यों से सरकार की छवि धुमिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 से अब तक शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुई पीडब्ल्यूड...