गंगापार, सितम्बर 14 -- बिजली कर्मियों की लापरवाही से प्राथमिक विद्यालय निधि का पुरा तक पहुंची बिजली के तार व टूटे पोल आज तक जैसे के तैसे अवस्था में पड़े हैं। मदरहा गांव की प्रधान प्रतिनिधि अवनीश मिश्र ने बताया कि उनके बार-बार प्रयास वर्ष भर पहले 2024 में प्राथमिक विद्यालय निधि का पुरा तक विद्युत पोल गाड़कर लाइन खींच कर संबधित विभाग के कर्मचारी चले गए, लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा सके, जिससे स्कूल तक बिजली नहीं पहुंच सकी। चार माह पहले तेज तूफान में बिजली के पोल धराशाई हो गए, जिससे स्कूल तक पहुंचे बिजली के तार भी गायब हो गए। शिकायती पत्र पर बिजली प्रशासन जागा तो कर्मचारी कुछ दिन पहले बिजली ट्रांसफॉर्मर प्रधान के घर रखकर चले गए, कई दिन बीत जाने के बाद ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि एक तरफ शासन व विभाग बुनियादी शिक्षा के उन...