बलरामपुर, अगस्त 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। तहसील तुलसीपुर के ग्राम गढ़वा कला के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीण विजय कुमार, दिनेश कुमार, निराला, पवन कुमार शुक्ला, मनीष शुक्ला, नान बाबू, राजकुमार आज ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक गांव के मुख्य मार्ग असगर अली के घर से प्राथमिक विद्यालय तक, विद्युत विभाग खंभे नहीं लग सका है। ग्रामीण ने बताया कि यह गांव का मुख्य मार्ग है और सौभाग्य योजना के तहत इसे नजरंदाज कर दिया गया। लगभग 10 से 12 घरों के लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को भी कई बार सूचना दिया, लेकिन बिजली विभाग के तरफ से भी उदासीनत...